बगदादी को अब ISIS की कम, नॉर्थ कोरिया की फिक्र ज़्यादा है!
एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े सिरदर्दों में से एक, इस्लामिक स्टेट {ISIS} के अबु बकर अल बगदादी का बताया जा रहा है. खुद को खलीफा बताने वाला बगदादी इसमें उत्तर कोरिया की तरफ से जापान और अमरीका को मिलने वाली धमकियों के बारे में बात करता सुनाई देता है.
बगदादी ज़िंदा है या नहीं, इस पर दुनिया में अलग-अलग राय है. रूस और ईरान मानते हैं कि 28 मई 2016 को सीरिया के रक्का में मारा गया था. ISIS की मैगज़ीन अल अमाक के मुताबिक बगदादी अपनी ‘हूरों’ के पास एक अमरीकी हमले की वजह से पहुंचा. लेकिन खुद अमरीका का रुख ये है कि जब तक बगदादी की मौत के पक्के सुबूत न मिलें, उसे ज़िंदा माना जाए. इसलिए जुलाई 2014 के बाद से न देखे जाने के बावजूद उसके सिर पर 25 मिलियन डॉलर माने अपने यहां के लगभग 163 करोड़ 46 लाख 25 हज़ार रुपए का इनाम जस का तस बना हुआ है. ईराक की सरकार भी यही मानती है कि बगदादी ज़िंदा है.

Comments
Tags
Author
Stats
Published
1732 days ago
Page Views last 24h
0
Total Page Views
22
Revenue
0.0204
Advertisement
Related Posts
Advertisement
Like us on FB!
More Posts
Random Post