daily Current
कृष्ण कुटीर का संबंध निम्लिखित में से किससे है?
A}
अनाथ बच्चों के लिये समर्पित एक सामुदायिक आवास
B}
एक आधुनिक गौशाला
C}
विधवा महिलाओं के लिये निर्मित एक विशेष गृह
D}
खादी ग्रामोद्योग की एक नई पहल
Hide Answer -
उत्तर: {c}
व्यख्या:
कृष्ण कुटीर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मंत्रालय की स्वाधार गृह योजना के तहत 1000 विधवाओं के लिये निर्मित एक विशेष गृह है और किसी सरकारी संगठन द्वारा सृजित अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा सुविधा केंद्र है। विधवाओं हेतु गृह ‘कृष्ण कुटीर’ का निर्माण उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा के वृंदावन में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम {NBCC} द्वारा 57.48 करोड़ रुपए {भूमि की लागत सहित} की लागत से 1.4 हेक्टेयर भूमि पर किया गया है।
[2]
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार से संबंधित नीतिगत मामलों पर सलाह देने के लिये मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के. विजय राघवन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
यह समिति नीतियों और निर्णयों के निर्माण और कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करेगी, कार्रवाई-उन्मुख और आने वाले समय के अनुकूल सलाह प्रदान करेगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A}
केवल 1
B}
केवल 2
C}
1 और 2 दोनों
D}
न तो 1 और न ही 2
Hide Answer -
उत्तर : {c}
व्याख्या :
हाल ही में केंद्र सरकार ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार से संबंधित नीतिगत मामलों पर सलाह देने के लिये एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। PM-STIAC {Prime Minister’s Science, Technology and Innovation Advisory Council} के रूप में नामित 21 सदस्यीय समिति, जिसमें एक दर्जन सदस्य विशेष रूप से आमंत्रित हैं, की अध्यक्षता मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के. विजय राघवन करेंगे। अतः कथन 1 सही है।
यह समिति नीतियों और निर्णयों के निर्माण और कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करेगी, कार्रवाई-उन्मुख और आने वाले समय के अनुकूल सलाह प्रदान करेगी तथा देश में सामाजिक आर्थिक समस्याओं को हल करने के लिये विज्ञान और तकनीकी को निर्देशित करने में सहायता करेगी। यह शिक्षा, अनुसंधान, उद्योग इत्यादि में नवाचार लाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। PM-STIAC प्रभावी रूप से SAC-कैबिनेट और SAC-PM {2014 से चल रही वैज्ञानिक सलाहकार समितियाँ} को भंग कर देगी। अतः कथन 2 सही है।
[3]
सिंधु जल समझौता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में भारत-पाकिस्तान स्थायी सिंधु आयोग {पीआईसी} की 120वीं बैठक संपन्न हुई।
इस समझौते के तहत पश्चिमी नदियों पर भारत का असीमित अधिकार है तथा भारत इन 6 नदियों का 30% जल पाकिस्तान को देता है और 70% जल का उपभोग स्वयं करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A}
केवल 1
B}
केवल 2
C}
1 और 2 दोनों
D}
न तो 1 और न ही 2
Hide Answer -
उत्तर : {d}
व्याख्या :
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में भारत-पाकिस्तान स्थायी सिंधु आयोग {पीआईसी} की 115वीं बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के परिणामस्वरूप भारत ने पाकिस्तान को पाकल दुल और लोअर कलनाई जलविद्युत परियोजनाओं के स्थलों का मुआयना करने के लिये आमंत्रित किया है। अतः कथन 1 सही नहीं है।
19 सितंबर, 1960 को भारत और पाकिस्तान के मध्य हस्ताक्षरित सिंधु जल समझौते के तहत छह नदियों—व्यास, रावी, सतलज, सिंधु, चिनाब और झेलम के पानी को दोनों देशों के बीच बाँटा गया था। 3 पूर्वी नदियों का नियंत्रण भारत के पास है; इनमें व्यास, रावी और सतलज आती हैं तथा 3 पश्चिमी नदियों का नियंत्रण पाकिस्तान के पास है; इनमें सिंधु, चिनाब और झेलम आती हैं। पश्चिमी नदियों पर भारत का सीमित अधिकार है। भारत इन 6 नदियों का 80% पानी पाकिस्तान को देता है और 20% पानी भारत के हिस्से आता है। अतः कथन 2 सही नहीं है।
[4]
चौथे अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद कॉन्ग्रेस का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
A}
रूस में
B}
अमेरिका में
C}
डेनमार्क में
D}
नीदरलैंड में
Hide Answer -
उत्तर : {d}
व्याख्या :
आयुष राज्य मंत्री {स्वतंत्र प्रभार} श्री श्रीपद येस्सो नाइक नीदरलैंड में चौथे अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद कॉन्ग्रेस का उद्घाटन करेंगे। 1-4 सितंबर, 2018 तक चलने वाली इस कॉन्ग्रेस का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महर्षि आयुर्वेद फाउंडेशन, नीदरलैंड; अखिल भारतीय आयुर्वेदिक कॉन्ग्रेस, नई दिल्ली एवं अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद अकादमी, पुणे द्वारा नीदरलैंड में भारतीय दूतावास के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जा रहा है यह कॉन्ग्रेस नीदरलैंड एवं यूरोप को उसके पड़ोसी देशों में आयुर्वेद के संवर्द्धन एवं प्रचार पर फोकस करेगी।
[5]
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक {IIP} निम्नलिखित में किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
A}
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
B}
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग
C}
केंद्रीय श्रम ब्यूरो
D}
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय
Hide Answer -
उत्तर : {a}
व्याख्या :
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक {Index of Industrial Production} प्रत्येक माह केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय {CSO} द्वारा संकलित एवं प्रकाशित किया जाता है।
हाल ही में CSO द्वारा इसके आधार वर्ष {Base year} को वर्ष 2004-05 से परिवर्तित कर 2011-12 कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि IIP में आधार वर्ष के साथ-साथ वस्तुओं एवं भारांश में भी परिवर्तन किया गया है।
Comments
Tags
Author

Anonymous
Credits
0
Stats
Published
2396 days ago
Page Views last 24h
0
Total Page Views
23
Revenue
0.0158
Advertisement
Related Posts
Advertisement
Like us on FB!
More Posts
Random Post